6 महीने में 105% रिटर्न देने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q1 मुनाफा 109% बढ़कर ₹140 करोड़, आय 101% बढ़ी
Dixon Technologies Q1 Results: जून तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 109 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 67.19 करोड़ रुपये था.
Dixon Technologies Q1 Results: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 109 फीसदी बढ़ा है. जबकि रेवेन्यू में 101 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, EBIDTA 88 फीसदी चढ़ा है. डिक्सन टेक का शेयर 2.93 फीसदी उछलकर 11966.70 के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 6 महीने में शेयर ने 105 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Dixon Technologies एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, एलईडी बल्ब और मोबाइल फोन बनाने वाली कंज्यूमर डुरेबल्स कंपनी है. यह नोटबुक, पर्सनल कम्प्यूटर, स्मार्ट डिवाइसेज, डाटा सेंटर इक्विपमेंट और एलसीडी प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार है.
ये भी पढ़ें- Q1 में फार्मा कंपनी का मुनाफा 181% बढ़ा, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
Dixon Technologies Q1 Results: कैसा रहा नतीजा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 109 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 67.19 करोड़ रुपये था. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) फर्म ने कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 101 फीसदी की ग्रोथ की है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,271.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,579.80 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, EBIDTA एक साल पहले की समान तिमाही के 132 करोड़ रुपए के मुकाबले 88 फीसदी बढ़कर 248 करोड़ रुपए हो गया.
Dixon Tech Share: 6 महीने में 105% रिटर्न
Dixon Tech के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में स्टॉक 10%, 3 महीने में 44% की तेजी दिखा चुका है. पिछले 6 महीनों में 105% तो 1 साल में 195% उछला चुका है. साल 2024 में शेयर अब तक 85 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 2830 % का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले Maharatna PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में मुनाफा 81% गिरकर ₹2643 करोड़
04:37 PM IST