Dividend Stocks: 50% डिविडेंड दे रही है ये FMCG कंपनी, तीन महीने में कमाया ₹145 करोड़ मुनाफा, देखें Q4 अर्निंग्स
Dividend Stocks: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. FMCG सेक्टर की कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellnes) ने जनवरी-मार्च2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. FMCG सेक्टर की कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 145 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी की इनकम भी बढ़ी है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. जायडस वेलनेस निवेशकों को प्रति शेयर 5.5 रुपये फाइनल डिविडेंड देगी. एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद इसका भुगतान किया जाएगा.
निवेशको को मिला 50% फाइनल डिविडेंड
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 5.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है. यानी, निवेशकों को प्रति शेयर 50 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, डिविडेंड के लिए AGM में मंजूरी मिलना बाकी है. AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिन के भीतर ही निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी. 3 अगस्त 2023 को एजीए है.
Zydus Wellness: कैसे रहे Q4 नतीजे
Zydus Wellness ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 145 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 133 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 713 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 639.8 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) में भी इजाफा देखने को मिला. यह 141.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 144.6 करोड़ रुपये हो गया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें