Dividend Stocks: वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनियों की तरफ से रिजल्ट का ऐलान किया जा रहा है. शुक्रवार यानी 3 नवंबर को ऑटो एंशिलियरी कंपनी GABRIEL INDIA ने 150% और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी WPIL LTD ने 200% के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. ये दोनों स्मॉलकैप कंपनियां हैं. आइए जानते हैं कि Q2 में इनका प्रदर्शन कैसा रहा और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट कब है. गेबरियाल इंडिया का शेयर 340 रुपए पर है और डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड का शेयर 3325 रुपए पर है.

WPIL Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, WPIL Ltd ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी डिविडेंड के रूप में 19.53 करोड़ रुपए बांट रही है. इसके लिए 13 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (WPIL Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई में भी 20 रुपए का डिविडेंड दिया था.

WPIL Q2 Results

WPIL लिमिटेड का मुनाफा 47.4 फीसदी उछाल के साथ 34.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई और यह 348 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 43.2 फीसदी की तेजी रही और यह 71.2 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 12.3 फीसदी से बढ़कर 20.5 फीसदी रहा.

Gabriel India Dividend Details

Gabriel India ने सितंबर तिमाही में 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 150 फीसदी यानी 1.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Gabriel India Dividend Record Date) 17 नवंबर फिक्स किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 2 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.

Gabriel India Q2 Results

स्टैंडअलोन आधार पर गेबरियाल इंडिया का नेट प्रॉफिट करीब 27 फीसदी उछाल के साथ 47 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 8 फीसदी उछाल के साथ 864 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 24 फीसदी की तेजी रही और यह 73 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 7.3 फीसदी से बढ़कर 8.4 फीसदी रहा.