Dividend Stocks: इन 3 कंपनियों ने जारी किया 500% तक बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत अन्य डीटेल
Dividend Stocks: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के बाद तीन कंपनियां- थर्मेक्स, Whirlpool और GSK Pharma ने प्रति शेयर 32 रुपए तक के डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए इनके लिए रिकॉर्ड डेट क्या हैं.
Dividend Stocks: लगातार दूसरे कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 371 अंकों की गिरावट के साथ 61560 और निफ्टी 104 अंक फिसलकर 18181 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनियों की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है. बाजार बंद होने के बाद तीन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है. इन कंपनियों ने प्रति शेयर 500 फीसदी तक के डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 32 रुपए तक का डिविडेंड मिलेगा.
Whirlpool Dividend Details
Whirlpool Of India ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. FY2023 के लिए यह दूसरा डिविडेंड था. कंपनी ने पहला डिविडेंड 5 रुपए का जारी किया था. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.2 फीसदी की गिरावट के साथ 62.9 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 2 फीसदी की गिरावट रही और यह 1672.7 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 8.6 फीसदी से घटकर 6.3 फीसदी पर आ गया.
GSK Pharma Dividend Details
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 320 फीसदी यानी प्रति शेयर 32 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY2023 में कंपनी ने यह तीसरा डिविडेंड दिया है. इससे पहले 60 और 30 रुपए का स्पेशल और डिविडेंड जुलाई 2022 में जारी किया गया था.
GSK Pharma Q4 Results
Q4 में GSK Pharma का नेट प्रॉफिट 89.1 फीसदी की गिरावट के साथ 133.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 787.5 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 21.64 फीसदी से बढ़कर 21.56 फीसदी रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 3 फीसदी की गिरावट के साथ 169.7 करोड़ रुपए रहा.
Thermax Dividend Details
Thermax ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 500 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 21 जुलाई को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. FY2023 के लिए कंपनी ने यह दूसरा डिविडेंड जारी किया है. पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 9 रुपए का जारी किया गया था.
Thermax Q4 Results
Q4 रिजल्ट की बात करें तो Thermax का रिजल्ट शानदार रहा. नेट प्रॉफिट 52.1 फीसदी उछाल के साथ 156 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 16 फीसदी उछाल के साथ 2310.8 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 6.8 फीसदी से बढ़कर 8.7 फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें