Dividend Stocks: वेदांता लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पांचवें डिविडेंड (Vedanta Limited fifth interim dividend) का ऐलान कर सकती है. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, 28 मार्च 2023 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक होगी. इस बैठक में पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है. अगर बोर्ड डिविडेंड का फैसला करता है तो रिकॉर्ड डेट (Vedanta Dividend record date) 7 अप्रैल 2023 होगा. चालू वित्त वर्ष में कंपनी अब तक चार अलग-अलग मौकों पर 8100 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. गुरुवार यानी 23 मार्च को कंपनी का शेयर 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 271 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Vedanta Limited Dividend History

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited Dividend History) ने मई 2022 में 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 3150 फीसदी यानी प्रति शेयर 31.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. उसके बाद जुलाई 2022 में 1950 फीसदी, नवंबर में 1750 फीसदी, फरवरी 2023 में 1250 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. कुल मिलाकर अब तक 8100 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है. फेस वैल्यु 1 रुपए है. इस आधार पर शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 81 रुपए का डिविडेंड मिल चुका है.

Hindustan Zinc ने 26 रुपए का दिया डिविडेंड

वेदांता लिमिटेड कि सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने हाल ही में 26 रुपए प्रति शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड (Hindustan Zinc Dividend Announcements) का ऐलान किया है.  2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर यह 1300 फीसदी होता है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च है. BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी डिविडेंड के रूप में कुल 10985.83 करोड़ रुपए बांटेगी. वित्त वर्ष 2022-23 में हिंदुस्तान जिंक की तरफ से यह चौथा अंतरिम डिविडेंड था. कंपनी अब तक कुल  75.5 रुपए प्रति शेयर यानी 3775 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.

वेदांता को मिल सकते हैं 7140 करोड़ रुपए

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में 65 फीसदी हिस्सेदारी वेदांता लिमिटेड के पास है. ऐसे में उसे इस डिविडेंड से मोटी कमाई होगी. हिंदुस्तान जिंक से डिविडेंड (Hindustan Zinc Dividend 26 rupees) के रूप में वेदांता को कुल 7140 करोड़ रुपए मिल सकते हैं.माना जा रहा है कि वेदांता लिमिटेड हिंदुस्तान जिंक से मिलने वाले डिविडेंड अमाउंट से कुछ हिस्सा अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड के रूप में बांट सकती है. अगर कंपनी पूरा अमाउंट डिविडेंड के रूप में बांट देती है तो शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 19 रुपए का डिविडेंड मिल सकता है.