Dividend Stocks: अगले हफ्ते मंगलवार को बाजार खुलेगा. मार्केट इस समय ऑल टाइम हाई पर है. सेंसेक्स 71106 और निफ्टी 21349 अंकों पर है. चार कारोबारी सत्र वाले इस हफ्ते में दो कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट आ रहा है. ऐसे में  बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर होगी. पहली कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited Dividend) है. दूसरी कंपनी का नाम कैन फिन होम्स (Can Fin Homes Dividend) है. ये कंपनियां 1100% तक डिविडेंड दे रही हैं.

Vedanta Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेदांता लिमिटेड के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट 27 दिसंबर (Vedanta Dividend Record Date) है. कंपनी 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1100 फीसदी यानी प्रति शेयर 11 रुपए का डिविडेंड दे रही है. डिविडेंड का भुगतान निश्चित अवधि में कर दिया जाएगा. कंपनी डिविडेंड के रूप में 4089 करोड़ रुपए बांट रही है. इस हफ्ते वेदांता शेयर 260 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 341 रुपए और लो 208 रुपए है.

Vedanta Dividend History

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY24 के लिए कंपनी की तरफ से यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड बांटा जा रहा है. इससे पहले कंपनी ने मई में प्रति शेयर 18.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया था. वेदांता लिमिटेड के लिए डिविडेंड यील्ड 4.3% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 1000 रुपए का निवेश करता है तो हर साल यह 43 रुपए डिविडेंड के रूप में देगी.

Can Fin Homes Dividend Details

कैन फिन होम्स 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड दे रही है. FY24 के लिए कंपनी की तरफ से यह पहला डिविडेंड दिया जा रहा है. डिविडेंड यील्ड 0.3 फीसदी है जो बहुत कम है.  इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 दिसंबर (Can Fin Homes Dividend Record Date) है. 19 जनवरी 2024 तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा. यह शेय 765 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 910 रुपए और लो 486 रुपए है.