Dividend Stocks: डीमैट खाते में इन कंपनियों के शेयर तो जल्द मिलेगा डिविडेंड का फायदा, आज है एक्स-डेट
Dividend Stocks:आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनके फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट आज है. इसमें Apollo Pipes, IRFC, Jindal Stainless और MCX जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में कमाई करने के कई मौके हैं. इसमें शेयरों में पैसा लगाना तो है ही, लेकिन साथ में जिन कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया है, उनकी ओर से डिविडेंड का मिलना भी एक तरह की कमाई ही होती है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनके फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट आज है. इसमें Apollo Pipes, IRFC, Jindal Stainless और MCX जैसी कंपनियां शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं तो आपके बैंक खाते में जल्द डायरेक्ट पैसा आने वाला है. ये 4 कंपनियां बहुत जल्द अपने निवेशकों को डिविडेंड का फायदा देने वाली हैं. बता दें कि आज इन कंपनियों के फाइनल डिविडेंड की एक्सडेट (Dividend EX Date) है.
Apollo Pipes Share
- फाइनल डिविडेंड - 0.60 रुपए
- एक्स डेट - 15 सितंबर
IRFC
- फाइनल डिविडेंड - 0.70 रुपए
- एक्स डेट - 15 सितंबर
Jindal Stainless
- फाइनल डिविडेंड - 1.5 रुपए
- एक्स डेट - 15 सितंबर
MCX
- फाइनल डिविडेंड - 19.09 रुपए
- एक्स डेट - 15 सितंबर
क्यों दिया जाता है डिविडेंड?
डिविडेंड अक्सर शेयरहोल्डर किसी कंपनी में उनके इंवेस्टमेंट के लिए एक इनाम के रूप में होते हैं. डिविडेंड पेमेंट कंपनी पर पॅाजिटिवली रिफ्लेक्ट होता है. डिविडेंड इंवेस्टर्स के भरोसा को बनाए रखने में मदद करता है. एक हाई वेल्यू डिविडेंड डिक्लेरेशन ये बताता है कि कंपनी अच्छा परफॅार्म कर रही है और अच्छा प्रॅाफिट अर्न कर रही है. लेकिन ये इस बात का भी संकेत दे सकता है कि कंपनी के पास फ्यूचर में बेहतर रिटर्न देने के लिए प्रोजेक्ट नहीं हैं. इसलिए कंपनी अपने कैश का यूज शेयरहोल्डर को पेमेंट करने के बजाय कंपनी की ग्रोथ में रिइनवेस्ट करने के लिए कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें