TCS Q3 Results: उछाल के साथ प्रॉफिट ₹11735 करोड़, हर शेयर पर 2700% डिविडेंड का ऐलान ; जानें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q3 का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू 4 फीसदी उछाल के साथ 60583 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर कंपनी 27 रुपए का डिविडेंड दे रही है.
Dividend Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी उछाल के साथ 60583 करोड़ रुपए का रहा. CC आधार पर इसमें 1.7 फीसदी की तेजी रही. कंपनी ने प्रति शेयर 27 रुपए का डिविडेंड भी जारी किया है. यह शेयर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 3726 रुपए (TCS Share Price) पर बंद हुआ.
इमर्जिंग मार्केट के बिजनेस में अच्छा ग्रोथ
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी के उछाल के साथ 60583 करोड़ रुपए रहा. CC आधार पर यह ग्रोथ 1.7 फीसदी का रहा. इमर्जिंग मार्केट में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रहा. भारतीय बिजनेस का ग्रोथ 23.4 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 50 bps के सुधार के साथ 25 फीसदी और नेट मार्जिन 19.4 फीसदी रहा. ऑर्डर बुक 8.1 बिलियन डॉलर का है. कंपनी की नेट इनकम में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 11276 करोड़ रुपए रहा. नेट कैश फ्रॉम ऑपरेशन 11276 करोड़ रुपए है जो नेट इनकम का 102 फीसदी है.
TCS Dividend Updates
TCS हर शेयर पर 2700 फीसदी का डिविडेंड दे रही है. यह शेयर आज 3736 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. फेस वैल्यु 1 रुपए है. कंपनी 1800 फीसदी यानी प्रति शेयर 18 रुपए का स्पेशल डिविडेंड और 900 फीसदी यानी प्रति शेयर 9 रुपए का स्पेशल डिविडेंड दे रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी (TCS Dividend Record Date) और पेमेंट डेट 5 फरवरी (TCS Dividend Payment Date) है.
प्रॉफिट में आया 8.2% का उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का शुद्ध लाभ 8.2 फीसदी बढ़कर 11,735 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि भारत की अगुवाई में उभरते बाजारों में दहाई अंक की मजबूत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार भी चार फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रुपए हो गया.
नेट मार्जिन 19.4% रहा
कंपनी ने बयान में कहा कि कारोबार में कुल वृद्धि ऊर्जा, संसाधन और उपयोगिताओं, विनिर्माण, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण रही. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन मार्जिन 0.5 फीसदी सुधार के साथ 25 फीसदी हो गया. शुद्ध मार्जिन 19.4 फीसदी पर रहा. कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं.
06:14 PM IST