Dividend Stocks: टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने जारी किया 480% का बंपर डिविडेंड, हर शेयर पर मिलेंगे ₹48; जानें डीटेल
Dividend Stocks: टाटा ग्रुप की NBFC, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में हर शेयर पर 48 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए रिकॉर्ड डेट को लेकर क्या जानकारी है.
Dividend Stocks: टाटा ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. साथ में शेयर होल्डर्स के लिए 480 फीसदी के शानदार डिविडेंड (Tata Investment Corporation Dividend Announcements) का भी ऐलान किया गया है. BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, चौथी तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट की स्टैंडअलोन टोटल इनकम 41.17 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 46.27 करोड़ रुपए थी. दिसंबर तिमाही में यह 24.74 करोड़ रुपए थी. कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.17 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले यह 33.02 करोड़ और दिसंबर तिमाही में 14.85 करोड़ रुपए था.
पूरे वित्त वर्ष का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर टोटल इनकम 288.34 करोड़ रुपए रही. FY2022 में कंपनी की टोटल इनकम 253.52 करोड़ रुपए थी. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 240.90 करोड़ रुपए रहा. वित्त वर्ष 2022 में यह 201.36 करोड़ रुपए था.
हर शेयर पर मिलेगा 48 रुपए का डिविडेंड
BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 480 फीसदी यानी प्रति शेयर 48 रुपए के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. AGM की बैठक में मुहर लगने के बाद एलिजिबल शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
FY2023 में 103 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. FY2023 में कंपनी ने पहला डिविडेंड जून 2022 में प्रति शेयर 55 रुपए का जारी किया था. इस तरह FY2023 में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने हर शेयर पर 103 रुपए का डिविडेंड जारी किया.
एक साल में 46 फीसदी का शानदार रिटर्न
आज यह शेयर 2180 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2883 रुपए और न्यूनतम स्तर 1215 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 11 हजार करोड़ रुपए का है. डिविडेंड यील्ड 2.52 फीसदी है. एक महीने में इस स्टॉक में 12.32 फीसदी की तेजी आई है. एक साल इसने 46 फीसदी और तीन साल में 215 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.