Tata Consumer Q4 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में टाटा कंज्यूमर का मुनाफा 23.5 फीसदी बढ़कर 268.6 करोड़ रुपये रहा. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 3,618.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्यू 3,175.4 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने वित वर्ष 2022-23 के लिए 8.45 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस रिसर्च के अनुसार, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 254 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3,510 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लोकप्रिय ब्रांडों में टाटा साल्ट (Tata Salt), Tetley, टाटा कॉफी (Tata Coffee), टाटा स्टारबक्स (Tata Starbucks) और टाटा सम्पन्न ( Tata Sampann) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद नहीं मिली नौकरी तो बन गया किसान, अब खेती से कमा रहा लाखों

845% डिविडेंड का ऐलान

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 8.45 रुपये के फाइनल डिविडेंड सिफारिश की है. डिविडेंड, अगर एजीएम में सदस्यों द्वारा मंजूर किया जाता है, तो घोषणा के 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA 444.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 511.6 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 14% से बढ़कर 14.1% पर पहुंच गए है.

ये भी पढ़ें- 62 लाख बुनकरों और कारीगरों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी बड़ी सुविधा, इनकम में होगा बंपर इजाफा

रेवेन्यू ग्रोथ मुख्य रूप से भारत के व्यापार में 15%, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 6% और नॉन-ब्रांडेड बिजनेस में 9% की अंडरलाइंग ग्रोथ से प्रेरित थी. तिमाही के लिए, भारत के पैकेज्ड बेवरेज बिजनेस ने 1% रेवेन्यू ग्रोथ और 3% वैल्यूम में ग्रोथ दर्ज की, जिसमें सिक्वेंशियल रिवकरी दर्ज किया गया. भारतीय फूड बिजनेस ने 26% रेवेव्यू ग्रोथ और 8% वैल्यूम ग्रोथ प्रदान की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें