Dividend Stocks: केमिकल्‍स सेक्‍टर की कंपनी सुदर्शन केमिकल इंडस्‍ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल गई. बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 180 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. डायस और पिगमेंट्स बनाने वाली इस स्‍मॉलकैप कंपनी का शेयर (Smallcap Stocks) बीते एक साल में 50 फीसदी उछल चुका है.

Sudarshan Chemical: ₹3.60 प्रति शेयर डिविडेंड  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुदर्शन केमिकल (Sudarshan Chemical) ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 180 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2024 है. जबकि इसका भुगतान 30 मार्च 2024 या उससे पहले किया जाएगा.

Sudarshan Chemical Share Price History

Sudarshan Chemical के शेयर में बुधवार (6 मार्च) को हल्‍की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही स्‍टॉक में मुनाफावसूली का दबाव बढ़ गया और शेयर दोपहर 1.50 बजे तक के सेशन में 2.6 फीसदी तक टूट गया. बीते एक साल में शेयर निवेशकों को 50 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 613 और लो 363.15 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,911 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)