Dividend Stocks: सॉफ्टवेयर की स्मॉलकैप कंपनी KSolves India Limited ने 80 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 591 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 624 रुपए और न्यूनतम स्तर 320 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 701 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.97 फीसदी है. इसका मतलब, अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में 1000 रुपए का निवेश किया होगा तो उसे एक साल में 9.7 रुपए का डिविडेंड मिला होगा.

80 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 80 फीसदी यानी प्रति शेयर 8 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. एनुअल जनरल मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगाने का काम किया जाएगा. अभी तक रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

कंपनी ने तीसरा डिविडेंड जारी किया

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने यह तीसरा डिविडेंड जारी किया है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने पहला डिविडेंड 4.50 रुपए का अक्टूबर 2022 में जारी किया था. उसके बाद मार्च 2023 में प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया. अब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस तरह कुल 15.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.

जुलाई 2020 में आया था आईपीओ, 100 रुपए का इश्यू प्राइस

KSolves India Limited की लिस्टिंग जुलाई 2020 में हुई थी. उसके बाद से कंपनी ने अब तक कुल 3 डिविडेंड का ऐलान किया है. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 100 रुपए का था. कुल 4 लाख शेयर जारी किए गए थे. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 16.14 फीसदी, एक महीने में 31 फीसदी, तीन महीने में 34 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें