Dividend Stocks: इस स्मॉलकैप IT कंपनी ने जारी किया 240% का तगड़ा डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: स्मॉलकैप आईटी कंपनी Mastek Limited ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 240 फीसदी के बंपर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. प्रति शेयर 12 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
Dividend Stocks: आईटी एंड कंसल्टिंग सर्विस कंपनी मस्टेक लिमिटेड (Mastek Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 240 फीसदी के फाइनल डिविडेंड (Mastek Limited announce final dividend) का ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की तरफ से कुल तीन डिविडेंड का ऐलान किया गया. आज यह शेयर करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 1587 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 4850 करोड़ रुपए है. यह एक स्मॉलकैप आईटी कंपनी है, जिसकी डिविडेंड यील्ड 1.20 फीसदी है.
12 रुपए का मिलेगा डिविडेंड
BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 240 फीसदी यानी 12 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. एनुअल जनरल मीटिंग में इस घोषणा पर मुहर लगाने का काम किया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट (Mastek Limited dividend record date) को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है. हालांकि, AGM के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड अमाउंट का भुगतान कर दिया जाएगा.
Mastek Limited डिविडेंड हिस्ट्री
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड (Mastek Limited Dividend Details) सितंबर 2022 में जारी किया था. उस समय प्रति शेयर 240 फीसदी यानी 12 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया गया था. उसके बाद कंपनी ने फरवरी 2023 में 140 फीसदी यानी 7 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. अब 240 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया है. AGM में मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों को FY2023 में कुल 31 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा.
Mastek Limited Share Price
आज यह स्टॉक (Mastek Limited Share Price) 1587 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3019 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 1475 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 1.34 फीसदी, एक महीने में 3.91 फीसदी, तीन महीने में 5.57 फीसदी, इस साल अब तक 7.13 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल अब तक इस शेयर में 43.52 फीसदी की गिरावट आई है. तीन साल में इस स्टॉक ने 558 फीसदी का रिटर्न दिया है.