Dividend Stocks: ऑटो कम्पोनेंट्स और इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Schaeffler India ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. दिसंबर तिमाही मुनाफा घटने के बावजूद Schaeffler India ने शेयरधारकों को 1300% डिविडेंड देने की घोषणा की है. 16 फरवरी को स्टॉक 3062.25 के स्तर पर बंद हुआ.

Schaeffler India Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Schaeffler India का मुनाफा 230.98 करोड़ रुपये से घटकर 209.61 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, आय 1,794.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,874.55 करोड़ रुपये हो गया है. 

ये भी पढ़ें- 1 साल में 140% तक रिटर्न देने वाली फार्मा कंपनी पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

Schaeffler India Dividend Details

दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ Schaeffler India के बोर्ड ने डिविडेंड (Schaeffler India Dividend) को मंजूरी दी है. कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू इक्विटी शेयर पर 26 रुपये यानी 1300 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देगी. इससे पहले अप्रैल 2023 में 24 रुपये, साल 2022 में 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है.

Schaeffler India Share Price History

Schaeffler India का स्टॉक 16 फरवरी को 1.3% की बढ़त के साथ 3062.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक 3 महीने में 12 फीसदी और 1 साल में करीब 10 फीसदी चढ़ा है. 3 साल में स्टॉक ने 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.