Dividend Stocks: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड (SBI Card Dividend Announcements) का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में कंपनी की तरफ से पहले डिविडेंड का ऐलान किया गया है. यह अंतरिम डिविडेंड 25 फीसदी का है. आज एसबीआई कार्ड का शेयर (SBI Card Share Price) करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 717 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. स्टेट बैंक की इस सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ मार्च 2020 में आया था. यह कंपनी केवल तीन साल पहले शेयर बाजार में लिस्टेड है.

SBI Card ने 29 मार्च को रिकॉर्ड डेट रखा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, SBI Card ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (SBI Card Dividend Record date) 29 मार्च 2023 रखा गया है. डिविडेंड की राशि का भुगतान 19 अप्रैल 2023 तक कर दिया जाएगा.

 

SBI Card Dividend History

डिविडेंड हिस्ट्री (SBI Card Dividend History) की बात करें तो मार्च 2020 में इसका आईपीओ आया था. उसके बाद पहला डिविडेंड मई 2020 में जारी किया गया था. मार्च 2022 में दूसरा डिविडेंड जारी किया गया, जबकि मार्च 2023 में अब तीसरा डिविडेंड जारी किया गया है. SBI Card की डिविडेंड यील्ड महज 0.35 है. मतलब, इस स्टॉक में अगर कोई निवेशक 100 रुपए का निवेश करता है तो सालाना आधार पर उसे डिविडेंड से महज 35 पैसे मिलेंगे.

SBI Card Share Performance

स्टॉक डीटेल की बात करें तो एसबीआई कार्ड का शेयर (SBI Card Share Price) आज 717 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1028 रुपए है, न्यूनतम स्तर 655 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 67900 करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 1 फीसदी, एक महीने में करीब 4 फीसदी, तीन महीने में 9 फीसदी, इस साल अब तक करीब 10 फीसदी और एक साल में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें