Dividend Stocks: मिनिरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए दूसरे डिविडेंड (RVNL fixed Dividend record date) का फैसला किया है. 21 मार्च को BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने दूसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. रिकॉर्ड डेट 6 अप्रैल 2023 रखा गया है. इंडियन रेलवे की इस कंपनी ने बताया कि 24 मार्च को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक में ही डिविडेंड को लेकर विचार और फैसला किया जाएगा. आज कंपनी का शेयर (RVNL Share Price) करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 65 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 2.79 फीसदी है. इसका मतलब, अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो हर साल डिविडेंड के रूप में 2.79 रुपए मिला है.

6 अप्रैल को है रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, अगर 24 मार्च की बैठक में डिविडेंड को लेकर फैसला लिया जाता है तो 6 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट होगा. अगर डिविडेंड का ऐलान किया जाता है तो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड (RVNL Dividend History) होगा. पहला डिविडेंड सितंबर 2022 में जारी किया गया था. उस समय कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2.5 फीसदी यानी 25 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था.

रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन का काम

रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL इंडियन रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन से जुडे़ काम करती है. . यह एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 13500 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. यह शेयर अभी 65 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 84 रुपए और न्यूनतम स्तर 29 रुपए है.

3 साल में 370% का रिटर्न

RVNL स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 4.57 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में इस शेयर में 2 फीसदी और इस साल अब तक करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल के आधार पर शेयर में 80 फीसदी से ज्यादा की मजबूती है, जबकि तीन साल का रिटर्न 370 फीसदी है. इस रिटर्न के साथ लंबी अवधि में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है.

17 रुपए का था यह आईपीओ इश्यू प्राइस

RVNL का आईपीओ मार्च 2019 में आया था. इश्यू प्राइस 17-19 रुपए का रखा गया था. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह शेयर अभी चार गुना भाव पर है. इसी महीने कंपनी को हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 1088 करोड़ के प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. उससे पहले कंपनी को मध्य प्रदेश से 112 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें