Dividend Stocks: नवरत्न कंपनी नाल्को ने सोमवार को डिविडेंड (NALCO Dividend Announcements) का ऐलान किया. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी ने वित्त  वर्ष 2022-23 के लिए 50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (NALCO Interim Dividend) का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की तरफ से तीसरा डिविडेंड जारी किया गया है. सोमवार को नाल्को का शेयर 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 82.15 रुपए के स्तर (NALCO Share Price) पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 132.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 66.95 रुपए है. एक साल में इस स्टॉक में 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

NALCO dividend record date

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, 13 मार्च को NALCO के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (NALCO declares dividend) का ऐलान किया गया है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च (Record date) तय किया है. डिविडेंड अमाउंट को 31 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जाएगा.

 

NALCO Dividend History

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नाल्को ने पहला डिविडेंड (NALCO Dividend History) सितंबर 2022 को जारी किया था. उस समय कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 30 फीसदी यानी 1.5 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. उसके बाद जनवरी 2023 में कंपनी ने 20 फीसदी यानी 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. उसके बाद अब 50 फीसदी यानी 2.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है.

NALCO target prices

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर कमजोर आउटलुक बताया था. Axis डायरेक्ट ने होल्ड की सलाह दी थी और 84 रुपए का टारगेट (NALCO target prices) दिया था.  मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग और 88 रुपए का टारगेट दिया था. ICICI सिक्यॉरिटीज ने होल्ड की सलाह दी थी और 79 रुपए का टारगेट दिया था.

NALCO Q3 Results

दिसंबर तिमाही (NALCO Q3 Results) में नाल्को की नेट सेल्स 12.81 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 3289.98 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 69.14 फीसदी की गिरावट के साथ 256.32 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 58.33 फीसदी की गिरावट के साथ 526 करोड़ रुपए रहा.