Q4 से पहले इस NBFC ने ₹24 डिविडेंड देने का किया फैसला, 3 महीने में दिया 30% रिटर्न
Dividend Stocks: एनबीएफसी Muthoot Finance ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी करने से पहले निवेशकों के लिए 24 रुपए के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: चौथी तिमाही के नतीजे से पहले नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मुथूट फाइनेंस ने FY24 के लिए तगड़े अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 23 मई को Muthoot Finance के बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में निवेशकों को 240% का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया है. 30 मई को कंपनी Q4 रिजल्ट जारी करेगी. यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 1720 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक ने 30% का रिटर्न दिया है.
30 मई को आएगा Q4 रिजल्ट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Muthoot Finance के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 240 फीसदी यानी प्रति शेयर 24 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का फैसला FY24 किया है. इस डिविडेंड के लिए 1 जून को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. 30 मई को कंपनी चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी. जिस दिन डिविडेंड देने का ऐलान किया जाएगा, उसके अगले 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान किया जाएगा. FY23 में कंपनी ने 22 रुपए का डिविडेंड दिया था.
Muthoot Finance Share Price History
Muthoot Finance का शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1720 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 30 अप्रैल को इस स्टॉक ने 1753 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. दो हफ्ते में 7.3 फीसदी, एक महीने में 6 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 17 फीसदी, छह महीने में 30 फीसदी, एक साल में 52 फीसदी और दो साल में 48 फीसदी का रिटर्न दिया है.