Dividend Stocks: बीपीओ चलाने वाली स्मॉलकैप कंपनी मोल्ड टेक टेक्नोलॉजी (Mold Tek Technologies) ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से 100 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Mold Tek Technologies Interim Dividend) का ऐलान किया गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने निवेशकों को 3 साल में 8 गुना रिटर्न दिया है. डिविडेंड के ऐलान के साथ ही कंपनी के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है. दोपहर के 1.30 बजे यह शेयर 4 फीसदी की ज्यादा गिरावट के साथ 275 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Mold Tek Technologies Dividend Record Date

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 21 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट (Mold Tek Technologies Dividend Record Date) निश्चित किया गया है, जबकि डिविडेंड अमाउंट का पेमेंट 11 मई 2023 तक या उससे पहले कर दिया जाएगा. कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2022 में 30 फीसदी यानी प्रति शेयर 30 पैसे के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था.

Mold Tek Technologies ने अब तक 27 डिविडेंड बांटा है

Mold Tek Technologies का शेयर इस समय 275 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 289 रुपए और न्यूनतम स्तर 83 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 780 करोड़ रुपए के आसपास है. डिविडेंड यील्ड 0.73 फीसदी है. कंपनी में अगर किसी निवेशक ने 1000 रुपए का निवेश किया होगा तो हर साल उसे 7.30 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. 2006 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी अब तक कुल 27 डिविडेंड का ऐलान किया है.

Mold Tek Technologies शेयर का प्रदर्शन

स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो Mold Tek Technologies ने एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 18  फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में करीब 12 फीसदी, तीन महीने में 82 फीसदी, इस साल अब तक 94 फीसदी, एक साल में 187 फीसदी और 3 साल में 708 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. तीन साल में इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को आठ गुना कर दिया है.