Dividend Stocks: इस महारत्न कंपनी ने भरा सरकार का खजाना, डिविडेंड के रूप में दिए ₹2033 करोड़
Dividend Stocks: पब्लिक सेक्टर क्षेत्र की महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 2,033 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है.
Dividend Stocks: पब्लिक सेक्टर क्षेत्र की महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 2,033 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है. PFC ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने 554 करोड़ रुपये, 832 करोड़ रुपये और 647 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में डिविडेंड का भुगतान किया है.
2033 करोड़ रुपये दिया डिविडेंड
PFC ने एक बयान में कहा, "पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 2,033 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) का भुगतान किया है. अंतरिम लाभांश का भुगतान कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) परमिंदर चोपड़ा ने RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के माध्यम से बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर के सिंह को किया."
अभी तक दे डाला इतना डिविडेंड
पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरधारकों को अबतक 3,630 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भुगतान किया है, जो कंपनी द्वारा भुगतान किया गया अबतक का सबसे अधिक अंतरिम लाभांश है. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) बिजली मंत्रालय के तहत आती है.
1 साल में दिया 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
PFC का शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के बाद 417 रुपये पर बंद हुआ. इस महारत्न स्टॉक (Maharatna PSU Stock) ने पिछले 1 साल में 233 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52वीक हाई 477.80 रुपये और 52वीक लो 121.32 रुपये है.