1 साल में 105% रिटर्न देने वाले IT स्टॉक के आए नतीजे, Q3 में ₹156.75 करोड़ का मुनाफा, किया 21% डिविडेंड का ऐलान
Q3 Results: एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 फीसदी बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भी ऐलान किया.
(File Image)
(File Image)
KPIT Tech Q3 Results: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग इंडस्ट्री की कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 फीसदी बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही यानी सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 141.40 करोड़ रुपये था. नतीजों के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (KPIT Tech Interim Dividends) का भी ऐलान किया है.
KPIT Tech Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में KPIT Tech की आय 4.8 फीसदी बढ़कर 1256.96 करोड़ रुपये रही. जबकि पिछली तिमाही में यह 1199.15 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर इस कंपनी के कंसोलिडेटेड EBITDA 7.91% बढ़कर 259 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹240 करोड़ पर था. मार्जिन की बात करें तो तिमाही आधार पर इसमें भी 60 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई. पिछली तिमाही में कंपनी की मार्जिन 20% थी, जो दिसंबर तिमाही में बढ़कर 20.6% पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये खेती 3 महीने में किसानों को बना देगी मालामाल, जानिए कैसे करें यह मुनाफे वाली खेती
KPIT Tech Dividends: 21% डिविडेंड का तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही केपीआईटी टेक (KPIT Tech Interim Dividend) ने डिविडेंड की घोषणा की. एक्सचेंज के मुताबिक, आईटी कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2.10 रुपये (21%) प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया. इसके लिए 9 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.
KPIT Tech Share Price History
केपीआईटी टेक (KPIT Tech Share Price) एक मल्टीबैगर है. यह 1 साल में डबल रिटर्न वाला स्टॉक है. 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 105 फीसदी रहा है. स्टॉक 3 महीने में 22 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, 1 महीने में 5 फीसदी तक गिरावट आई है. नतीजे के बाद स्टॉक में तेजी आई है. बीएसई पर स्टॉक 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1457.65 के स्तर पर है.
02:26 PM IST