Dividend Stocks: शेयर बाजार रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. कंपनियां चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही है. रिजल्ट के साथ में कई कंपनियों की तरफ से वित्‍त वर्ष 2023 के लिए दमदार डिविडेंड का भी ऐलान किया जा रहा है. ऐसे में शेयरधारकों को डिविडेंड से जमकर कमाई हो रही है. तीन कंपनियों किर्लोस्‍कर इंडस्‍ट्रीज (Kirloskar Ind), जगसनपाल फार्मा (Jagsonpal Pharma) और पॉलीप्‍लेक्‍स कॉरपोरेशन (Polyplex Corporation) ने अपने निवेशकों के लिए 110 फीसदी तक डिविडेंड का ऐलान किया है. इनमें से 2 स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को बीते 1 साल में 100 फीसदी तक का रिटर्न मिला है.

Kirloskar Industries

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी Kirloskar Industries ने निवेशकों को 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 110 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी.  बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 100 फीसदी रहा है.

किर्लोस्‍कर इंडस्‍ट्रीज ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 44 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 12 लाख रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 1575 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 1037 करोड़ रुपये थी. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) में भी इजाफा देखने को मिला. यह 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 222 करोड़ रुपये हो गया है. 

Jagsonpal Pharmas

फार्मा सेक्टर की कंपनी Jagsonpal Pharma ने निवेशकों को 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 100 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी.  बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 15 फीसदी रहा है.

Jagsonpal Pharma ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 5.6 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 31 लाख रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 55.4 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 51.2 करोड़ रुपये थी. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) में भी इजाफा देखने को मिला. यह  70 लाख रुपये से बढ़कर 5.4 करोड़ रुपये हो गया है.

Polyplex Corporation

पैकेजिंग सेक्टर की कंपनी Polyplex Corporation ने निवेशकों को 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 30 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी.  बीते एक साल में शेयर का 32 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है.

Polyplex Corporation ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 7.61 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 185.78 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 1667.07 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल मार्च तिमाही में 1885.87 करोड़ रुपये थी. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 55.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल मार्च तिमाही में 379.03 करोड़ रुपये था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)