बाजार बंद होते ही शेयरधारकों के लिए गुड न्यूज, 600% डिविडेंड देगी ये कंपनी; जानिए कब आएंगे पैसे
Dividend Stocks: कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी बोर्ड ने मंगलवार (7 मई) को वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 600 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: सेरेमिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी बोर्ड ने मंगलवार (7 मई) को वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 600 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.
Kajaria Ceramics: ₹6 देगी फाइनल डिविडेंड
कजारिया सेरामिक्स ने मंगलवार को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 6 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 600 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी का कहना है कि AGM में मंजूरी के 30 दिन के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
Kajaria Ceramics: ₹102 करोड़ का मुनाफा
कजारिया सेरामिक्स को मार्च 2024 तिमाही में 102.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले की मार्च तिमाही में कंपनी को 108 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनीका रेवेन्यू 3 फीसदी (YoY) बढ़कर 1,241 करोड़ रुपये हो गया, जोकि मार्च 2023 तिमाही में 1,205 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 176 करोड़ से घटकर 172 करोड़ रुपये (YoY) रह गया. मार्जिन 13.9 फीसदी रहा, जो पिछले साल मार्च तिमाही में 14.6 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)