Dividend Stocks: 50% डिविडेंड दे रहा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंक शेयर, Q4 में ₹903 करोड़ हुआ मुनाफा
Dividend Stocks Federal Bank: फेडरल बैंक ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 50 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह बैंक शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है.
Dividend Stocks Federal Bank: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 903 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 50 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. यह बैंक शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है. नतीजे जारी होने के बाद शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सेशन के आखिर में 8.18 फीसदी गिरकर यह बंद हुआ.
Federal Bank: 50% फाइनल डिविडेंड
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Federal Bank के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 50 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 27,271.34 करोड़ रुपये है. फेडरल बैंक का शेयर 5 मई 2023 को 8.18 फीसदी गिरकर 128 रुपये पर बंद हुआ.
फेडरल बैंक लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभाल रही हैं. 31 मार्च 2023 तक के कॉरपोरेट फाइलिंग के मुताबिक, फेडरल बैंक में रेखा झुनझुनवाला की 2.3 फीसदी (48,213,440 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. 5 मई 2023 को इसकी होल्डिंग वैल्यू 622 करोड़ रुपये आंकी गई. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न अब तक करीब 41 फीसदी रहा है.
Federal Bank: कैसे रहे Q4FY23 रिजल्ट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फेडरल बैंक को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 903 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक ने 540 करोड़ का मुनाफा हुआ था. सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 67 फीसदी बढ़ा है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी मार्च 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 798 करोड़ से बढ़कर 1334 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि चौथी तिमाही (Q4FY23) में उसकी कुल इनकम बढ़कर 5455 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की मार्च तिमाही में 3948 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.80 फीसदी से घटकर 2.36 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए भी 0.96 फीसदी घटकर 0.69 फीसदी रह गया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST