Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी जेपी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Chemicals and Pharmaceuticals Dividend) ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 425 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी को तय किया गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 26.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. आज यह शेयर (JB Chemicals and Pharmaceuticals Share Price) 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 2040 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2150 रुपए और न्यूनतम स्तर 1342 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 15800 करोड़ रुपए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JBCPL ने 425 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया

बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज यानी BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 425 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (JB Chemicals dividend record date) का ऐलान किया है. प्रति शेयर 8.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. चालू वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी ने  इससे पहले अगस्त 2022 में 8 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कैलेंडर ईयर 2022 में फरवरी में कंपनी ने 8.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (JB Chemicals dividend details) का ऐलान किया था. लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी ने कुल 35 डिविडेंड का ऐलान किया है.

JBCPL का Q3 रिजल्ट्स

कंसोलिडेटेड आधार पर तीसरी तिमाही (JB Chemicals Q3 results) मे कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 83.9 करोड़ से बढ़कर 106.1 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 600.7 करोड़ से बढ़कर 792.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 36.4 फीसदी उछाल के साथ 128.1 करोड़ से बढ़कर 174.8 करोड़ रहा. मार्जिन में भी तेजी आई. यह सालाना आधार पर 21.3 फीसदी से बढ़कर 22.1 फीसदी रहा. फार्मा सेक्टर की यह बड़ी कंपनी है. यह 30 देशों को अपना प्रोडक्ट निर्यात करता है. कंपनी का आधा रेवन्यू इंटरनेशनल बिजनेस से आता है.