Dividend Stocks: रिजल्ट का सीजन चल रहा है. कई कंपनियों के Q2 रिजल्ट आ गए हैं और कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हफ्तों में जारी किए जाएंगे. इस हफ्ते केवल 4 कारोबारी सत्रों के लिए बाजार खुलेगा. मंगलवार को बाजार बंद रहेगा. आइए 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने हाल ही में डिविडेंड का ऐलान किया है और इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट है.

Infosys Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्फोसिस ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 360 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. 25 अक्टूबर को इसका रिकॉर्ड (Infosys Dividend record date) डेट है. 6 नवंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. इन्फोसिस का शेयर इस हफ्ते 1427 रुपए (Infosys Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

ICICI Securities Dividend Details

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 240 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (ICICI Securities Dividend record date) निश्चित किया गया है. 15 नवंबर तक इस डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर इस हफ्ते 670 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

LTIMindtree Dividend Details

एलटीआई माइंडट्री ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 2000 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड (LTIMindtree Dividend record date) डेट निश्चित किया गया है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. मतलब, निवेशकों को 27 नवंबर तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा. बीते हफ्ते यह शेयर 5415 रुपए  (LTIMindtree Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 

LT Technology Dividend Details

L&T Technology ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 850 फीसदी यानी प्रति शेयर 17 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड  (LT Technology Dividend record date) डेट निश्चित किया गया है. यह शेयर इस समय 4310 रुपए (LT Technology Share Price) के स्तर पर है. 

TCI Express Dividend Details

टीसीआई एक्सप्रेस ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 150 फीसदी यानी प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 26 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (TCI Express Dividend record date) है. निश्चित अवधि के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. इस समय यह शेयर 1360 रुपए (TCI Express Share Price) के स्तर पर है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें