प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी ने जारी किया बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी ग्रेड ईस्टर्न शिपिंग कंपनी ने प्रति शेयर 6.30 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए इसके लिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट क्या है.
Dividend Stocks: प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. Q2 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 595 करोड़ रुपए का रहा. हालांकि, एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 769 करोड़ रुपए और जून तिमाही में 576 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने प्रति शेयर 6.30 रुपए के डिविडेंड (Great Eastern Shipping Company Dividend Announcements) का ऐलान किया है. यह शेयर हफ्त के आखिरी कारोबारी सत्र में 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 828 रुपए पर बंद हुआ.
Great Eastern Shipping Company Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, 10 रुपए के फेस वैल्यु पर प्रति शेयर 63 फीसदी यानी 6.30 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 8 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Great Eastern Shipping Company Dividend Record Date) फिक्स किया गया है जबकि डिविडेंड का भुगतान 22 नवंबर या उसके बाद निश्चित अवधि के भीतर किया जाएगा.
इससे पहले 12.90 रुपए का डिविडेंड दिया
इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2023 में कुल 12.90 रुपए का तगड़ा डिविडेंड दिया था. इसमें 5.40 का अंतरिम डिविडेंड और 7.50 रुपए का स्पेशल डिविडेंड था. क्लोजिंग भाव के आधार पर इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड 3.48 फीसदी है. मतलब, अगर कोई निवेशक ने इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल 3.48 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.
प्रति शेयर NAV पहली बार 1000 रुपए के पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि पहली छमाही के आधार पर पहली बार कंपनी का प्रति शेयर NAV एक हजार रुपए को पार किया और 1263 रुपए रहा. Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 1461 करोड़ रुपए, EBITDA 876 करोड़ रुपए रहा. कंपनी पर कुल कर्ज 2617 करोड़ रुपए का है.
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट शिपिंग कंपनी
यह प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है. इसके 42 वेसल्स हैं. 28 टैंकर हैं और 14 ड्राई बल्क कैरियर हैं. कंपनी के पास छह दशक का अनुभव है. 30 सितंबर के आधार पर FII/FPI के पास 26 फीसदी हिस्सेदारी है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 920 रुपए और लो 500 रुपए है.
10:24 PM IST