Dividend Stocks: Q3 नतीजों के साथ इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे ₹28 का डिविडेंड-नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: Persistent Systems के CEO और ED ने कहा कि कंपनी ने सभी इंडस्ट्री और सर्विस लाइन से बड़ी डील जीती. TVC बुकिंग में सिक्वेंशन ग्रोथ 20% रही.
Dividend Stocks: IT कंपनी Persistent Systems ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 35% बढ़कर 237.9 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल के समान तिमाही में 176.4 करोड़ रुपए रहा था. इसके साथ ही कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ा ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 28 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड (Persistent Systems Dividend Amount) को मंजूरी भी दी है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
IT कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) 27 जनवरी, 2023 फिक्स किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का ऑर्डर बुकिंग 31 दिसंबर तक टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TVC) 44 करोड़ डॉलर रही. जबकि एनुअल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (ACV) 32.63 करोड़ डॉलर रहा. कंपनी ने कहा कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 45.4% बढ़कर 2,169.3 करोड़ रुपए रही.
कुल खर्च में भी हुआ करीब 44% का इजाफा
Persistent Systems के CEO और ED ने कहा कि कंपनी ने सभी इंडस्ट्री और सर्विस लाइन से बड़ी डील जीती. TVC बुकिंग में सिक्वेंशन ग्रोथ 20% रही. कंपनी के मुताबिक सालाना आधार EBITDA 59.9% बढ़कर 401.5 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में कुल खर्च भी सालाना आधार पर 43.83% बढ़कर 1,849.6 करोड़ रुपए हो गई. BSE पर कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ 3961.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें