Dividend Stocks: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है साथ में शेयर होल्डर्स को बड़े डिविडेंड (Hero Motocorp Dividend Announcements) का तोहफा भी दिया गया है. कंपनी ने 3250 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (65 rupees interim dividend) का ऐलान किया है. 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर यह 65 रुपए प्रति शेयर है. कंपनी ने 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.  डिविडेंड का पेमेंट 9 मार्च 2023 तक कर दिया जाएगा. दिसंबर तिमाही (Hero Motocorp Q3 Results) में कंपनी के प्रॉफिट में 6.3 फीसदी की तेजी आई और यह 686 करोड़ रुपए से बढ़कर 711 करोड़ रुपए रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Motocorp ने दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया

हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए पहले अंतरिम और दूसरे डिविडेंड ( Hero Motocorp 65 rupees dividend) का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 35 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस फिस्कल में अब तक कंपनी की तरफ से 100 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने दो डिविडेंड जारी किया था. पहला डिविडेंड  फरवरी 2022 में जारी किया गया था. उस समय कंपनी ने 60 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था.

Hero Motocorp Q3 Results

हीरो मोटोकॉर्प के तीसरी तिमाही के रिजल्ट (Hero Motocorp December Quarter Results) की बात करें तो रेवेन्यू में 1.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 7883 करोड़ से बढ़कर 8031 करोड़ रहा. EBITDA यानी आपरेशनल प्रॉफिट में 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 960 करोड़ से घटकर 924.2 करोड़ पर आ गया. मार्जिन में भी 70 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई है और यह 12.2 फीसदी से घटकर 11.5 फीसदी पर आ गया है. 

Hero Motocorp Share Price

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर (Hero Motocorp Share Price) मंगलवार को 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 2652.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2938.60 रुपए और न्यूनतम स्तर 2146.85 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें