Dividend Stocks: कंज्यूमर फूड बनाने वाली कंपनी हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स ने आज Q1 रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर  54.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 80.2 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. निवेशकों के लिए 600 फीसदी के बंपर डिविडेंड (Hatsun Agro Dividend Announcements) का ऐलान किया गया है. कंपनी के मार्जिन में भी बड़ा सुधार आया है. यह शेयर आज 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 976 रुपए (Hatsun Agro Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

Hatsun Agro Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY2024 के लिए यह पहला अंतरिम डिविडेंड है. 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट (Hatsun Agro Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 18 अगस्त 2023 तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

Hatsun Agro Q1 net profit

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 54.2 फीसदी उछाल के साथ 80.2 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6.8 फीसदी उछाल के साथ 2150.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 33.5 फीसदी उछाल के साथ 237.9 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 8.9 फीसदी से बढ़कर 11.1 फीसदी रहा.

Hatsun Agro का पुराना प्रदर्शन

मार्च तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 1789.56 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 24.98 करोड़ रुपए रहा था. एक साल पहले समान तिमाही यानी जून 2022 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 2014.60 करोड़ रुपए रहा था. नेट प्रॉफिट 51.95 करोड़ रुपए रहा था.

किस नाम से बिकता है प्रोडक्ट्स?

कंपनी की  वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी का कारोबार 42 देशों में फैला हुआ है.  देश के 10 लाख घरों में इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है. 42 देशों में इसके प्रोडक्ट्स का निर्यात होता है. कंपनी मुख्य रूप से अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशियन देशों में निर्यात करती है. Arun Icecreams, Arokya Milk, Hatsun Curd, Hatsun Paneer, Hatsun Ghee, Hatsun Dairy Whitener  के नाम से इसके प्रोडक्ट्स बाजार में मिलते हैं.  अपने देश में इसके प्रोडक्ट्स तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उपलब्ध हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें