बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी ने दिया 500% डिविडेंड, Q2 में प्रॉफिट 20% उछला; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Godrej Consumer ने Q2 का रिजल्ट जारी किया है. निवेशकों के लिए 500 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया गया है. जानिए रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks: पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 21 फीसदी उछाल के साथ 433 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 6.2 फीसदी की तेजी रही. कंपनी ने 500 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Godrej Consumer Dividend Announcememts) का ऐलान किया है. रिजल्ट से पहले यह शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 975 रुपए (Godrej Consumer Share Price) पर बंद हुआ.
Godrej Consumer Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 500 फीसदी यानी प्रति शेयरक 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 9 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Godrej Consumer Dividend Record Date) रखा गया है. 1 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान (Godrej Consumer Dividend Payment Date) कर दिया जाएगा. कंपनी डिविडेंड के रूप में कुल 511 करोड़ रुपए बांटेगी.
डिविडेंड पे-आउट रेशियो 50% रहने की उम्मीद
कंपनी ने कहा कि उसका डिविडेंड पे-आउट रेशियो 50% के करीब रह सकता है. यह कंपनी के कुल एनुअल प्रॉफिट का करीब 20% रह सकता है. डिविडेंड पे-आउट रेशियों का मतलब एक कंपनी अपने प्रॉफिट का कितना हिस्सा डिविडेंड के रूप में बांटती है.
Godrej Consumer Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 20.6 फीसदी उछाल के साथ 432.8 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6.2 फीसदी उछाल के साथ 3601 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 29.9 फीसदी की तेजी रही और यह 704 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 360 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 19.6 फीसदी रहा.
क्या बनाती है कंपनी?
Godrej Consumer 125 साल पुरानी गोदरेज ग्रुप की पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी है. कंपनी Good Knight, गोदरेज एक्टपर्ट, डार्लिंग, HIT, aer, Ezee, Cinthol जैसे ब्रांड नेम से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाती है.