Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की इस स्मॉलकैप कंपनी ने जारी किया 1050% का मोटा डिविडेंड; जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Glenmark Life Sciences ने प्रति शेयर 1050 फीसदी यानी 21 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 29 मार्च को इसका भुगतान भी कर दिया जाएगा. जानिए रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने 1050 फीसदी के मोटे अंतरिम डिविडेंड (Glenmark Life Sciences Interim Dividend Announcements) का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर भी जानकारी शेयर की गई है. बता दें कि जुलाई 2021 में इस कंपनी का IPO आया था. उसके बाद से कंपनी अब तक कुल 3 डिविडेंड जारी कर चुकी है. डिविडेंड यील्ड 5.43 फीसदी है. इसका मतलब, अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 100 रुपया निवेश किया होगा तो उसे हर साल डिविडेंड के रूप में 5.43 रुपए मिलेंगे. 16 मार्च के यह स्टॉक 1 फीसदी की मजबूती के साथ 387 रुपए के स्तर (Glenmark Life Sciences Share Price) पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 4746 करोड़ रुपए है.
24 मार्च को है रिकॉर्ड डेट
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1050 फीसदी यानी 21 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट (Glenmark Life Sciences Interim Dividend Record Date) निर्धारित किया गया है, जबकि 29 मार्च को पेमेंट डेट है. डिविडेंड भुगतान उसके बाद भी हो सकता है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. पहला डिविडेंड सितंबर 2022 में जारी किया गया था. उस समय कंपनी ने 10.50 रुपए का डिविडेंड जारी किया था.
Glenmark Life Sciences Dividend डीटेल
BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी ने पहला डिविडेंड (Glenmark Life Sciences Dividend) नवंबर 2021 में जारी किया था. उस समय प्रति शेयर 10.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था. ग्लोनमार्क लाइफ साइंसेज 6 अगस्त 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. जुलाई में इसका आईपीओ आया था जिसकी फेस वैल्यु 695-720 रुपए थी. अभी यह स्टॉक फेस वैल्यु से काफी नीचे ट्रेड कर रही है.
Glenmark Life Sciences Share Price
16 मार्च को यह स्टॉक (Glenmark Life Sciences Share Price) 387 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 534 रुपए है, न्यूनतम स्तर 370 रुपए का है. बीते तीन महीने में इस स्टक में करीब 10 फीसदी और इस साल अब तक करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. यह स्टॉक 720 रुपए के फेस वैल्यु के काफी नीचे ट्रेड कर रहा है.