Dividend Stock Coforge:  शेयर बाजार में रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. आईटी सेक्‍टर की कंपनी कॉर्फोजे (Coforge) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 117 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 190 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

Coforge: 19 रुपये/शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Coforge निवेशकों को FY23 के लिए 19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देगा. कंपनी के फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 190 फीसदी की तगड़ी इनकम होगी. कंपनी ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 9 मई 2023 है. अब AGM में बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद 30 दिन के भीतर भुगतान हो जाएगा. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 24,117 करोड़ रुपये है.

Coforge: कैसे रहे Q4 नतीजे 

Coforge को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 117 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 225 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 के दौरान कंपनी का इनकम बढ़कर 2170 करोड़ हो गई, जो मार्च 2022 को समाप्‍त तिमाही में 2055 करोड़ रुपये थी.

कंपनी का कंसो EBIT 297 करोड़ से घटकर 224 करोड़ रुपये (QoQ) पर आ गया. वहीं, मार्जिन तिमाही आधार पर 14.5 फीसदी से घटकर 10.3 फीसदी रह गया. डॉलर टर्म में कंपनी की इनकम  25.17 करोड़ से बढ़कर 26.4 करोड़ (QoQ) हो गई. Y24 ऑर्डरबुक 20.7% बढ़कर $86.9 करोड़ (YoY) हो गया. कंपनी ने CC (कॉन्‍स्‍टेंट करेंसी टर्म) आय के लिए 13%-16% का ग्रोथ गाइडेंस रखा है.