Dividend Stocks: हाउसिंग फाइनेंस सेक्‍टर की देश की प्रमुख कैन फिन होम्‍स (Can Fin Homes) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इस स्‍मॉल कैप कंपनी की बुधवार (20 दिसंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड देने का फैसला हुआ. कैन फिन होम्‍स सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक की हाउसिंग फाइनेंस‍ इकाई है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी ने 115 करोड़ का मुनाफा कमाया था. 

Can Fin Homes:  ₹2 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैन फिन होम्‍स (Can Fin Homes) ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान 19 जनवरी 2024 या उसे पहले किया जाएगा. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 दिसंबर 2023 है. 

Can Fin Homes:  2024 में 40% आया रिटर्न

डिविडेंड के ऐलान के बाद कैन फिन होम्‍स के स्‍टॉक्‍स में दबाव दिखाई दिया. दोपहर के कारोबार तक शेयर करीब 1.5 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. हालांकि 2023 में अब तक शेयर ने 40 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर करीब 170 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के दौरान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.5 फीसदी उछलकर 158 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी की ब्‍याज से आमदनी (NII) भी 26.1 फीसदी उछल्‍कर 316.8 करोड़ रुपये दर्ज की गई. 

 

 (डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)