Dividend Stocks: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी CAMS यानी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (CAMS Q1 Results) का ऐलान किया है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 17.2 फीसदी का उछाल आया और यह 75.67 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही का प्रॉफिट 74.36 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 64.60 करोड़ रुपए था. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए तगड़े डिविडेंड (CAMS Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. रिजल्ट से बाजार खुश नहीं है. यह शेयर 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2319 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

CAMS Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 80 फीसदी यानी प्रति शेयर 8 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 15 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट (CAMS Divided Record Date) निश्चित किया गया है. 30 अगस्त तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. कैम्स का डिविडेंड यील्ड 1.63 फीसदी है. इसका मतलब, अगर किसी निवेशक ने 100 रुपए का निवेश किया होगा तो एक साल में स्टॉक 1.63 रुपए रुपए का डिविडेंड देगा. डिविडेंड पे-आउट रेशियो 91 फीसदी है. इसका मतलब कंपनी अपने नेट प्रॉफिट से 91 फीसदी निवेशकों में डिविडेंड के रूप में बांट देती है.

CAMS Q1 Results

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज का जून तिमाही का ऑपरेशनल रेवन्यू 261.29 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 249.23 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 236.64 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स सालाना आधार पर 86.90 करोड़ रुपए से बढ़कर 101.20 करोड़ रुपए रहा.

करीब 31 लाख करोड़ रुपए का AUM संचालित करता है

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, CAMS देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड सर्विस पार्टनर है. यह इन्वेस्टर्स के लिए इंटरमिडयरीज सर्विसेज देती है. यह कंपनी SEBI रेग्युलेटेड है. जून 2023 के आधार पर इसका मार्केट शेयर 69 फीसदी रहा. इस प्लैटफॉर्म की मदद से 30.8 लाख करोड़ रुपए म्यूचुअल फंड इंस्ट्री में ट्रांजैक्शन होते हैं.

84 मिलियन MF फोलियो का रिकॉर्ड

CAMS के पास 84 मिलियन यानी 8.4 करोड़ से ज्यादा फोलियो का कंप्लीट डेटा है. यह 31 मई 2023 आधारित है. एक वित्त वर्ष में इस प्लैटफॉर्म की मदद से करीब 465.7 मिलियन ट्रांजैक्शन किए जाते हैं. यह 10 मिलियन इन्वेस्टर्स का सर्विस रिक्वेस्ट रजिस्टर करता है. 203 मिलियन से ज्यादा इन्वेस्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का रिपोर्ट अपने पास रखता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें