Dividend Stocks: बजाज होल्डिंग इन्वेस्टमेंट ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक थी. इस बैठक में  शेयर होल्डर्स के लिए 1100 फीसदी के भारी-भरकम डिविडेंड (Bajaj Holdings Dividend Announcements) का ऐलान किया गया. इसके साथ में रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का भी ऐलान किया गया है. यह शेयर 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 7103 रुपए (Bajaj Holdings Share Price) पर बंद हुआ.

जानिए कब मिलेगा डिविडेंड का पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बजाज होल्डिंग इन्वेस्टमेंट ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1100 फीसदी यानी प्रति शेयर 110 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है. इससे पहले कंपनी ने जून 2023 में 13 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने 29 सितंबर 2023 को रिकॉर्ड डेट (Bajaj Holdings Dividend Record Date) निश्चित किया है. डिविडेंड का भुगतान 13 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा. 

कंपनी का अपना कारोबार नहीं, केवल डिविडेंड से कमाई

Bajaj Holdings का शेयर NSE पर 7103 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 7640 रुपए और लो 5560 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 79 हजार करोड़ रुपए के करीब है. यह एक होल्डिंग कंपनी है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ NBFC के तौर पर रजिस्टर्ड है. यह बजाज ग्रुप के कारोबार को देखता है और इसका अपना कोई बिजनेस नहीं है. सब्सिडियरीज और एसोसिएट्स से मिलने वाला डिविडेंड ही कमाई है.

बजाज ग्रुप की कंपनियों में कितना-कितना स्टेक

एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो में इसका शेयर 36.64 फीसदी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 41.63 फीसदी, बजाज ऑटो होल्डिंग्स में 100 फीसदी और महाराष्ट्र स्कूटर में 51 फीसदी है. ये चारों कंपनियां Bajaj Holdings की एसोसिएट्स और सब्सिडियरीज हैं. इन सभी कंपनियों से जो डिविडेंड जारी किया जाता है, वहीं बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की कमाई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें