Dividend Stock Indian Bank: शेयर बाजार में रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. आईटी सॉफ्टेवेयर कंपनी Aurionpro Solution, फार्मा कंपनी Granules India, हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की मैक्‍स हेल्‍थकेयर (Max Healthcare ), मेटल कंपनी मुकंद (Mukand) और सेरेमिक कंपनी कजारिया सेरेमिक्‍स (Kajaria Ceramics) ने Q4 के नतीजे जारी किए. इन पांचों कंपनियों ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान अच्‍छा मुनाफा कमाया है.

Aurionpro Solutions: 25 फीसदी डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Aurionpro Solutions के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 25 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,194 करोड़ रुपये है.  

Aurionpro Solutions का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान‍ तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18.9 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 191 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 137 करोड़ रुपये थी. 

Granules India: 150 फीसदी डिविडेंड

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Granules India के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 1.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्‍यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 150 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 6,887.33 करोड़ रुपये है.  

Granules India का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान‍ तिमाही में कंपनी का मुनाफा 111 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 1120 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 1030 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 193 करोड़ से बढ़कर 229 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. कंपनी का मार्जिन 18.7 फीसदी से बढ़कर 19.1 फीसदी रह गया. 

Kajaria Ceramics: 300 फीसदी डिविडेंड

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Kajaria Ceramics के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्‍यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 300 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 18,791.83 करोड़ रुपये है.

Kajaria Ceramics का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 108 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान‍ तिमाही में कंपनी का मुनाफा 95.8 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 1205 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 1102 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 166 करोड़ से बढ़कर 175 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. कंपनी का मार्जिन 15.06 फीसदी से घटकर 14.60 फीसदी रह गया. 

Max Healthcare: 10 फीसदी डिविडेंड

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक,Max Healthcare के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 10 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 49,224.61 करोड़ रुपये है.

Max Healthcare  का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 251 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान‍ तिमाही में कंपनी का मुनाफा 124 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 1215 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 937 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 208 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. कंपनी का मार्जिन  22.2 फीसदी से बढ़कर 28.1 फीसदी हो गया.

Mukand: 20 फीसदी डिविडेंड

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Mukand के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 20 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,861.83 करोड़ रुपये है.

Mukand का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 125 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान‍ तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम घटकर 1312 करोड़ रुपये रह गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 1329 करोड़ रुपये थी.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें