Dividend Stocks: गुरुवार को दो कंपनी एंजल वन और आनंद राठी सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया, साथ में करीब 13 रुपए तक के डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया गया. इस आर्टिकल में जानेंगे कि इन कंपनियों का रिजल्ट कैसा रहा और डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट क्या है. गुरुवार को एंजल वन का शेयर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 2116 रुपए (Angel One Share Price) पर बंद हुआ. आनंद राठी का शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 1915 रुपए (Anand Rathi Wealth Share Price) पर बंद हुआ.

Angel One Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एंजल वन ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 127 फीसदी यानी 12.7 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह FY24 के लिए दूसरा डिविडेंड है.  इससे पहले  प्रति शेयर 9.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया था. Q2 में जारी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Angel One Dividend Record Date) 20 अक्टूबर रखा गया है.10 नवंबर तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.

Angel One Q2 Results

सितंबर तिमाही में एंजल वन ने शानदार प्रदर्शन किया. तिमाही आधार पर टोटल इनकम 29 फीसदी उछाल के साथ 1049.3 करोड़ रुपए रही. EBTDA 37 फीसदी उछाल के साथ 418.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 38 फीसदी उछाल के साथ 304.5 करोड़ रुपए रहा. टोटल क्लाइंट बेस तिमाही आधार पर 13.3 फीसदी और सालाना आधार पर 47.6 फीसदी उछाल के साथ 17.1 मिलियन पर पहुंच गया. 

Anand Rathi Wealth Dividend Details

BSE डेटा के मुताबाकि, आनंद राठी वेल्थ ने 5 रुपए के फेस वैल्यु पर 100 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह FY24 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड है. 20 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (Anand Rathi Wealth Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 12 नवंबर तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.

Anand Rathi Wealth Q2 Results

कंसोलिडेटेड आधार पर Q2 में टोटल रेवेन्यू 35 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 368 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछाल के साथ 111 करोड़ रुपए रहा. असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 34 फीसदी उछाल के साथ 47957 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू 37 फीसदी उछाल के साथ 189.1 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर 34 फीसदी उछाल के साथ 13.8 रुपए रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें