Dividend Stocks: स्मॉलकैप BPO और KPO कंपनी ऑलसेक टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.24 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 15.87 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में कंपनी को 15.77 करोड़ का लाभ हुआ था. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए बंपर डिविडेंड (ALLSEC Technologies Dividend Announcements)का भी ऐलान किया है. यह शेयर 630 रुपए पर बंद हुआ.

ALLSEC Technologies Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 300 फीसदी यानी 30 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (ALLSEC Technologies Dividend Record Date) 10 नवंबर को रखा गया है. डिविडेंड अमाउंट का भुगतान 21 नवंबर तक कर दिया जाएगा. 

डिविडेंड यील्ड मजबूत है

इस कंपनी के लिए डिविडेंड यील्ड 3.17 फीसदी है. मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो एक साल में उसे डिविडेंड से 3.17 रुपए मिलेंगे. इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2022 में भी प्रति शेयर 20 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया था.

ALLSEC Technologies Q2 Results

Q2 रिजल्ट्स की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर कुल इनकम 114.8 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 98.56 करोड़ रुपए थी. PBT यानी प्रॉफिट बिफोटर टैक्स 19.51 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 18.53 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट 16.24 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 15.87 करोड़ रुपए था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 10.66 रुपए रहा जो एक साल पहले 10.41 रुपए था.

ALLSEC Technologies Share Price History

यह एक स्मॉलकैप BPO कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 960 करोड़ रुपए का है. यह शेयर 630 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 645 रुपए और लो 430 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी और इस साल अब तक करीब 25 फीसदी का उछाल आया है.