Dividend Stocks: आज इन 3 कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट, 3 साल में इन स्टॉक्स ने दिया 5560% तक रिटर्न
Dividend Stocks: आज तीन कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. ये कंपनियां 162.5 फीसदी तक का डिविडेंड दे रही हैं. तीन सालों में इन स्टॉक्स ने 5500 फीसदी से ज्यादा का रिकॉर्ड रिटर्न दिया है.
Dividend Stocks: आज तीन कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है. अगर आज ये तीन स्टॉक आपके डीमैट अकाउंट में होंगे तो आपको डिविडेंड का फायदा मिलेगा. इन कंपनियों के नाम ALLCARGO LOGISTICS, CG Power and Industrial Solutions और DIC INDIA LTD है. इस आर्टिकल में तीनों कंपनियों के डिविडेंड को लेकर पूरी जानकारी हासिल करेंगे.
ALLCARGO LOGISTICS Dividend Record Date
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के आधार पर ALLCARGO LOGISTICS ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 162.5 फीसदी यानी 3.25 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की तरफ से पहले डिविडेंड का ऐलान किया गया है. Allcargo Logistics का शेयर मंगलवार को 371 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 495 रुपए और न्यूनतम स्तर 249 रुपए है. तीन साल में इस स्टॉक ने करीब 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
CG Power Dividend Record date
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, CG Power and Industrial Solutions Ltd ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 75 फीसदी यानी 1.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. फरवरी 2015 के बाद कंपनी ने पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया है. मंगलवार को यह स्टॉक 293 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 338.60 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 155 रुपए का है. तीन साल मे इस स्टॉक ने 5560 फीसदी का रिकॉर्ड रिटर्न दिया है.
DIC INDIA Dividend Record Date
DIC INDIA ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 20 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का यह पहला डिविडेंड है. इससे पहल फरवरी 2022 में कंपनी ने 5 रुपए के अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था. मंगलवार को यह स्टॉक 382 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 443 रुपए और न्यूनतम स्तर 321.15 रुपए है. तीन साल में इस स्टॉक ने महज 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें