Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी अजंता फार्मा ने बाजार बंद होने के बाद तीसरी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया. Q3 में कंपनी का मुनाफा 56 फीसदी उछाल के साथ 210 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 14 फीसदी की तेजी रही. इसके साथ में कंपनी ने 1300 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 2175 रुपए (Ajanta Pharma Share Price) पर बंद हुआ और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Ajanta Pharma Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू 14% उछाल के साथ 972 करोड़ रुपए रहा. EBITDA सालाना आधार पर 85% उछाल के साथ 314 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 28% रहा. प्रॉफिट 56% उछाल के साथ 210 करोड़ रुपए रहा और प्रॉफिट मार्जिन 19% रहा. FY24 के 9 महीनों में सालाना आधार पर रेवेन्यू 10% उछाल के साथ 3155 करोड़ रुपए और EBITDA 52% उछाल के साथ 894 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 32% उछाल के साथ 613 करोड़ रुपए रहा है.

Ajanta Pharma Dividend Details

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1300 फीसदी यानी प्रति शेयर 26 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह FY24 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. 8 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Ajanta Pharma Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 19 फरवरी या उसके बाद किया जाएगा. इससे पहले Q1 में बोर्ड ने प्रति शेयर 25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. FY24 में अब तक 51 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जा चुका है.

Ajanta Pharma Share Price History

Ajanta Pharma का शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 2175 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 2353 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस स्टॉक में 4 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का उछाल आया है.