Dividend Stocks: वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी  360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड (360 ONE WAM Ltd) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.4% बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा.  कंपनी का पिछले साल समान अवधि में नेट प्रॉफिट 160 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया. निवेशकों के लिए 400% के बंपर दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया गया है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.05% की गिरावट के साथ 515.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

400% दूसरा अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

360 ONE WAM  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिये 1 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर 400 फीसदी यानी 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी ने इसके लिये 28 जुलाई रिकॉर्ड डेट (360 ONE WAM Dividend Record Date) तय की है. 360 ONE WAM को पहले IIFL वेल्थ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता था.

ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी

रेवेन्यू 17.6% बढ़ा

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी रेवेन्यू 17.6 फीसदी बढ़कर 434 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में 369 करोड़ रुपये था.  360 ONE WAM के  MD और CEO करण भगत ने कहा, हमारा पूरा विश्वास है कि भारत की लॉन्ग-टर्म इनक्लूसिव ग्रोथ ट्रेंड वेल्थ क्रिएशन को बढ़ावा देना जारी रखेंगी और विशेष रूप से HNI और UHNI सेगमेंट के लिए. 

ये भी पढ़ें- Share Buyback: अपने ही Stock खरीदेगी यह कंपनी, ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक का ऐलान

एक महीने में 15% तक रिटर्न

360 ONE WAM के शेयर ने एक महीने में 15 फीसदी तक रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते 6 महीन में कंपनी का रिटर्न निगेटिव रहा है. कंपनी के शेयर में 47% की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 18,412.50 करोड़ रुपये है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें