बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने जारी किया ₹200 का बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stock: कंपनी एक शेयर पर शेयरधारकों को 200 रुपये का तगड़ा डिविडेंड देगी. तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.
Dividend Stock: फार्मास्युटिकल कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड (Procter & Gamble Health) अपने तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है. नतीजे के साथ में बंपर डिविडेंड (P&G Health Dividend) का भी ऐलान किया गया है. कंपनी एक शेयर पर शेयरधारकों को 200 रुपये का तगड़ा डिविडेंड देगी. तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.
P&G Health Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, P&G Health का मुनाफा 6 फीसदी गिरकर 72 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 76.80 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कमाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीते साल की तिमाही के बराबर कंपनी की कमाई 309.97 करोड़ रुपये रही.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 50% रिटर्न देने वाले Defence Stock में अभी और बनेगा पैसा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, नोट कर लें TGT
P&G Health Dividend Details
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, P&G Health ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 2000% यानी प्रति शेयर 200 रुपए का बंपर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दिया है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2024 तय की है. साल 2023 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था. P&G Health ने 23 नवंबर 2023 को 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 13 फरवरी 2023 को 45 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 3 मार्च 2024 तक किया जाएगा.
P&G Health Share Price
P&G Health के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो मंगलवार (6 फरवरी) को 3.70 फीसदी की बढ़त के साथ 5328.50 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,496.50 और लो 4,287.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,844.98 करोड़ रुपये है. 1 साल में शेयर का रिटर्न 12 फीसदी रहा.
06:12 PM IST