Dividend Stock: नए साल में फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) निवेशकों को तोहफा दे सकती है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी डिविडेंड (Dividend) का ऐलान कर सकते हैं. कंपनी निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल टोरेंट फार्मा निवेशकों को 22 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है.

डेविडेंड रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 2 फरवरी 2024 को कंपनी की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड की घोषणा हो सकती है. डिविडेंड के लिए कंपनी रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2024 तय कर सकती है.

ये भी पढ़ें- SBI ने लॉन्च किया Green Rupee Term Deposit, NRI भी कर सकेंगे निवेश, जानिए पूरी डीटेल

Torrent Pharma Q2 Results

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने 386 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह सालाना आधार पर 24 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में 312 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 2,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,291 करोड़ रुपये था.

साथ ही कंपनी की टैक्स, डेप्रिसिएशन, अमॉर्टिजेशन (EBITDA) से पहले की कमाई भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 825 करोड़ रुपये रही. इस दौरान एबिटा मार्जिन 32 फीसदी रहा.

Torrent Pharma Share Price History

फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma Share Price) के शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर 19 फीसदी और 6 महीने में 28 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. 1 वर्ष में शेयर ने 60 फीसदी रिटर्न दिया है.