Dividend Stock News: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. कंपनियां दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर रही. Q3 में डिविडेंड का भी ऐलान हो रहा है. इस कड़ी में NBFC MAS Financial Services ने भी 10 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. साथ में डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होगा. डिविडेंड के साथ बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स किया है.

डिविडेंड से होगी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में MAS Financial Services ने बताया कि बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली है. यानी शेयरहोल्डर्स को 30 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. इसके लिए 22 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. इससे पहले 2023 में 2 डिविडेंड दिए थे.

AUM में 27% की पॉजिटिव ग्रोथ

बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि पहली बार असेट अंडर मैनेजमेंट यानी (AUM) 10000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक AUM 10225 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालाना आधार पर 27% बढ़ा है.