Dividend Stock: कंपनी का मुनाफा 5.62% बढ़ा, निवेशकों को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानिए कब आएगा खाते में?
Dividend Stocks: स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.62 फीसदी बढ़ा है.
Dividend Stock: स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स (Bhansali Engineering Polymers) ने चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसके मुनाफे में 5.62% की बढ़ोतरी हुई है. मुनाफे में हुए इजाफे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. केमिकल कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 100% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Bhansali Engineering Polymers Dividend Record Date
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू के आधार पर 1 रुपये (100%) प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को निर्धारित किया गया. पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 02 अगस्त, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये नवरत्न Power PSU, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 2 साल में 240% उछला
Bhansali Engineering Polymers: कैसे रहे नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.62 फीसदी बढ़कर 53.35 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50.51 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 15.48 फीसदी बढ़कर 340.06 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 294.48 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के मौजूदा संयंत्रों अबू रोड (राजस्थान) और सतनूर (मध्य प्रदेश) में एबीएस उत्पादन क्षमता को 75000 टीपीए से बढ़ाकर 200000 टीपीए करने के प्रस्ताव पर बोर्ड के सदस्यों को जानकारी दी गई. परियोजना लागत के साथ FEED पैकेज अब सितंबर 2024 के अंत तक TOYO से मिलने की उम्मीद है. इस समय सीमा के बावजूद, मैनेजमेंट ओरीजनल शेड्यूल के अनुसार यानी मार्च 2026 तक प्रोजेक्ट को लागू करने का प्रयास करेगा.
02:39 PM IST