Dividend Stock: इस कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, 1 शेयर पर 25 रुपये का मुनाफा, 3 साल में 101% रिटर्न
Dividend Stock:
(File Image)
(File Image)
Dividend Stock: एयरलाइन और ट्रैवल इंडस्ट्री को फाइनेशियल व कमर्शियल सॉल्यूशंस देने वाली Accelya Solutions India ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग Accelya Solutions ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर 30.93 करोड़ रुपये रहा.
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Accelya Solutions India का कंसोलिडेट ऑपरेटिंग इनकम घटकर 124.75 करोड़ रुपये रहा. सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 127.29 करोड़ रुपये रहा था. EBITDA 5.54% गिरकर 38.4 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 31.91% की तुलना में 30.76% रहा.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 7 साल में तीसरी बार मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, भाव 50 रुपये से कम, 3 साल में 1380% का दमदार रिटर्न
1 शेयर पर 25 रुपये का फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एक्सचेंज के मुताबिक, आईटी सेक्टर की Accelya Solutions India ने 25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की है. इसके भुगतान के लिए कंपनी ने 29 जनवरी 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स की है. Accelya Solutions एयरलाइन इंडस्ट्री को कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल और बिजनेस एंटेलिजेंस सॉल्यूशंस प्रदान करता है. Accelya के सॉल्यूशंस पे-पर-यूजर मॉडल में होस्ट और आउटसोर्स के रूप में उपलब्ध हैं. ये इनोवेटिव मॉडल ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं क्योंकि ये अपफ्रॉन्ट कैपिटल इनवेस्टमें को कम करते हैं.
Accelya Solutions India Share Price History
Accelya Solutions India के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो 1 महीने में यह 33 फीसदी जबकि 6 महीने में 28 फीसदी का उछाल आया है. 3 साल में स्टॉक में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. Accelya Solutions का मार्केट कैप 2,747.18 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,005.30 और लो 1,068.05 है. 25 जनवरी को स्टॉक का स्तर 1840.50 रहा.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस कंपनी ने किया 100% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, Q3 में ₹40 करोड़ का मुनाफा, 1 साल में 45% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:40 PM IST