DHL Express यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर, पार्सल डिलीवरी पर 6.9% की होगी बढ़ोतरी, जान लें पूरी डीटेल्स
डीएचएल एक्सप्रेस अगले साल से पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी जो कि एक जनवरी से लागू किया जाएगा.
लॉजिस्टिक्स कंपनी DHL Express अपनी एनुअल प्राइस एडजस्टमेंट प्रोसेस के तहत अगले साल से भारत में पार्सल डिलीवरी के दाम में औसतन 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, महंगाई सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए कीमतें वार्षिक आधार पर नए सिरे से निर्धारित की जाती हैं. बयान में कहा गया कि भारत में औसतन 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी और इसे एक जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा. डीएचएल एक्सप्रेस (दक्षिण एशिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. सुब्रमण्यम ने कहा कि कुल मिलाकर ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक सिचुएशन स्टेबल होने लगी है लेकिन अनिश्चितता भी बनी हुई है.
कीमतों को ऐसे किया जाएगा एडजस्ट
कूरियर और पैकेज डिलीवरी कंपनी एनुअल बेसिस पर कीमतों को एडजस्ट करेगी, साथ ही 6.9% पार्सल डिलीवरी दामों को बढ़ाकर कंपनी का कहना है कि कई सेवाओं और अधिभार को भी समायोजित किया जाएगा. DHL Express साउथ एशिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि हम ग्लोबल लेवल पर अपने सभी ग्राहकों को स्थिर और विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान करते हैं और इसी के कारण ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक सिचुएशन स्टेबल होने लगी है .
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
कंपनी का इंवेस्टमेंट रहेगा जारी
कंपनी एनुअल प्राइस एडजस्टमेंट के साथ इनवेस्ट करना जारी रखेगी ताकी नेटवर्क के साथ फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहे. कंपनी ने कहा कि महंगाई और मुद्रा की गतिशीलता के साथ-साथ रेगुलेटर और सेफ्टी मेजर्स से संबंधित प्रशासनिक लागतों को ध्यान में रखते हुए डीएचएल एक्सप्रेस द्वारा वार्षिक आधार पर कीमतों को समायोजित किया जाता है.
DHL Express का ये है कहना
डीएचएल एक्सप्रेस के अनुसार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अधिकारी 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इन उपायों को नियमित रूप से अपडेट करते हैं जिन्हें कंपनी पूरा करती है. साथ ही बयान में कहा गया है कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर, प्राइस एडजस्टमेंट अलग-अलग देशों में अलग-अलग होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST