कमजोर बाजार में Defence कंपनी का आया रिजल्ट, Q1 में मुनाफा 156% बढ़ा, शेयर 5% उछला
Defence Stocks: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 156% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू 73% बढ़ा है.
Defence Stocks: कमजोर बाजार में एयरोस्पेस एंड डिफेस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने पहली तिमाही के नतीजों को ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 156% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू 73% बढ़ा है. सोमवार (5 अगस्त) को डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) 5 फीसदी चढ़कर 1314.40 के स्तर पर पहुंच गया.
Paras Defence Q1 Results: ₹15.87 करोड़ का मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की जून तिमाही में डिफेंस कंपनी Paras Defence का मुनाफा 6.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 15.87 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर मुनाफा 156 फीसदी बढ़ा. पहली तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू ₹48.3 करोड़ रुपये से चढ़कर ₹83.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सालाना आधार पर रेवेन्यू में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जून तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 10.4 करोड़ रुपये से उछलकर ₹23 करोड़ रुपये पर पहुंचा. पहली तिमाही में सालाना आधार पर डिफेंस कंपनी की मार्जिन 21.5% से बढ़कर 27.6% हो गई.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Power कंपनी को मिला ₹212.4 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 1135% दिया रिटर्न, रखें नजर
Paras Defence Share History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को बाजार में गिरावट के बीच डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) 2.09 फीसदी चढ़कर 1278 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 5,017.16 करोड़ रुपये है. डिफेंस स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने यह 17 फीसदी से ज्यादा गिरा है. हालांकि, 3 महीने में स्टॉक 76 फीसदी, 6 महीने में 68 फीसदी और इस साल अब तक 70 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में शेयर में 90 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
03:49 PM IST