Defence Stocks: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे इजरायल की एल्टा सिस्टम्स लिमिटेड (Elta Systems) से 483 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट पर्चेज ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में एल्टा को क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) मॉड्यूल असेंबली का निर्माण और आपूर्ति शामिल है. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इसलिए सोमवार को बाजार खुलने पर डिफेंस स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है. शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को शेयर 0.61% की बढ़त के साथ 369.60 रुपये पर बंद हुआ.

DCX Systems Order: 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, डिफेंस कंपनी को US$ 56,495,983.35 का ऑर्डर मिला है. इजरायल की एल्टा सिस्टम्स लिमिटेड से यह ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) मॉड्यूल असेंबली का निर्माण और आपूर्ति शामिल है. DCX सिस्टम भारत और विदेशी बाजारों में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक सबसिस्टम, वायर हार्नेस और केबल का निर्माण और आपूर्ति करता है. 30 सितंबर 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 2,164 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- PSU Bank Stock: ₹45 से सस्ते शेयर वाले सरकारी बैंक ने पेश किया Q3 बिजनेस अपडेट, मार्केट खुलने पर रखें नजर

बता दें कि सितंबर में, पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रानियल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Raneal Advanced Systems Pvt) को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने का लाइसेंस मिला. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की अनुमति देने के अलावा, लाइसेंस रानेल एडवांस्ड सिस्टम्स को मिसाइल सबसिस्टम के लिए कमांड और गाइडेंस यूनिट्स के लिए माइक्रोवेव सबमॉड्यूल का उत्पादन, संयोजन और परीक्षण करने की मंजूरी देता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)